एक सौ पचास व्यक्तियों को दी निःशुल्क भोजन की सेवा

कल से लायंस सेवा सप्ताह प्रारम्भ प्रतिदिन सेवा के प्रकल्प करेगा आस्था
—————————-
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर जिले का सबसे बड़ा राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में अपने रोग का उपचार कराने वाले मरीज उनके परिजन एवम अन्य जरूरतमंद एक सौ पचास व्यक्तियो को लायन मुकेश ठाडा एवम लायन सुनीता ठाडा के सहयोग से निःशुल्क भोजन की सेवा दी गई
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में ग्रामीण इलाकों के अलावा अलग अलग क्षेत्र से आये व्यक्तियों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने लायन मुकेश ठाडा व लायन सुनीता ठाडा के सेवा भाव की प्रसंशा करते हुए बताया कि कल से लायंस सेवा सप्ताह प्रारम्भ हो रहा हैं जिसके अंतर्गत प्रतिदिन विकलांग, असहाय,नेत्रहीन व्यक्तियों के अलावा अजमेर की कच्ची बस्तियों में सेवा के साथ जीवदया के कार्य सम्पादित किए जाएंगे
इस अवसर क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक व लायन मुकेश ठाडा ने सेवा दी
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!