लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 प्रान्तीय कार्यकारिणी के जी एल टी कोर्डिनेटर लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय एवम लायन प्रियंका विजयवर्गीय के सहयोग से नागफानी स्थित आनंद गौपाल गऊशाला की तीन सौ से अधिक अशक्त गऊमाताओ को हराचारा अर्पित किया गया
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि जीवदया के अंतर्गत क्लब द्वारा लगातार अजमेर की विभिन्न गऊशालाओ में हराचारा,गुड़ व दलिया की सेवा दी जा रही हैं इसी कड़ी में आज विजयवर्गीय दंपति द्वारा क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में हराचारा की सेवा दी गई हैं
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव