अजमेर 02 अक्टूबर 2021 – अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री विनीत कुमार जैन अजमेर डिस्कॉम ने बताया कि कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए दिनांक 3 अक्टूबर 2021 रविवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जिला अजमेर का अधिवेशन श्री वाटिका जैन मंदिर के पास मदार अजमेर में प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित किया जायेगा। अधिवेशन के मुख्य वक्ता श्री सोहन सिंह जैतमाल कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान विद्युत महासंघ, नरेंद्र सिंह राठौड़ महामंत्री अजमेर डिस्कॉम व विनीत कुमार जैन जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ जिला अजमेर होंगे।
यह जानकारी देते हुए विनीत कुमार जैन ने बताया कि अधिवेशन में प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र होगा जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरचंद पथरिया अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के द्वारा की जाएगी तथा मुख्य वक्ताओं द्वारा अपने अपने संगठनात्मक विचारधारा व्यक्त करेंगे। दितीय सत्र प्रस्तावना सत्र होगा जिसमें वर्तमान में निगम में निजीकरण, ठेका पद्धति का विरोध, लोडिंग अनलोडिंग के ठेको का विरोध को थ्त्ज् का विरोध स्थाई प्रवृत्ति के कार्य स्थाई कर्मचारियों से कराने जाने की मांग, नई भर्तियां इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर नीति चालू करने आदि मुद्दों पर प्रस्ताव लिए जाएंगे। अंतिम सत्र समापन सत्र होगा जिसमें जिले की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा
अधिवेशन में अजमेर जिले से पंचशील मुख्यालय, हाथी भाटा मुख्यालय, मदार, किशनगढ़, रूपनगढ़, आरई, पुष्कर, पीसांगन, सराधना, मसूदा, ब्यावर, जवाजा, विजयनगर, भिनाय, नसीराबाद, केकड़ी, सरवाड,़ सावर आदि जगह से कार्यकर्ता भाग लेंगे।
अधिवेशन की तैयारी को लेकर आज दिनांक 2 अक्टूबर शनिवार को कार्यकर्ताओं द्वारा अधिवेशन स्थल पर तैयारियों को लेकर बैठक की गई एवं अधिवेशन की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें मुख्य रूप से विनीत कुमार जैन अजमेर डिस्कॉम संयुक्त महामंत्री, अमरचंद पथरिया जिला अध्यक्ष अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ, आदित्य गहलोत जिला महामंत्री, डूंगर सिंह जिला संयोजक, राजेंद्र कुमार शर्मा अजमेर डिस्कॉम कार्यकारिणी सदस्य, दिलीप कुमार जांगिड़, पंकज जांगिड़, धनराज, नरेंद्र सिंह, बीरबल, अखिल, महेंद्र, कमल गुर्जर, राजेश सेन, राजेंद्र मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
विनीत कुमार जैन
संयुक्त महामंत्री अजमेर डिस्कॉम
मो. 9414281335