श्री अग्रसेन महाराज की 5145 वी जन्म जयंती का पर अजमेर में चल रहे रंगारंग कार्यक्रमों के तीसरे दिन रक्तदान शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श केम्प मुख्य अतिथि श्री हरीश जी गर्ग (अग्रसेन नगर) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ एवं कई प्रतियोगिताएं आयोजित करि गयी।
कार्यक्रम संयोजक सतीश बंसल एवं मनीष गोयल ने बताया की है आज 03 अक्टूबर को ड्राइंग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें समाज के 180 से अधिक युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया।
श्री अग्रसेन प्रीमियर लीग 2021 का समापन
क्रिकट प्रतियोगता की जानकारी देते हुए नितेश बिंदल एवम अनिल बाड़मेर वाला ने बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुषों का फाइनल अग्रवाल रॉयल एवं अग्रवाल स्ट्राइकर्स के बिच खेला गया जिसमे अग्रवाल रॉयल के कप्तान नितेश बिंदल एवं अग्रवाल स्ट्राइकर्स के कप्तान शशांक अग्रवाल हैं। अग्रवाल रॉयल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मैच अंतिम ओवर तक चला और बहुत ही रोचक मुकाबले में जित दर्ज कर अग्रवाल स्ट्राइकर्स ने इस वर्ष अग्रवाल प्रीमियर लीग 2021 की ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।
महिलाओं की प्रतियोगिता का सुपर ओवर से हुआ फैंसला
इसी प्रकार महिलाओं की अग्रवाल क्वीन एवं अग्रवाल एंजेल का मुकाबला हुआ जिसमे अंतिम ओवर तक मैच में रोमांच का माहौल बना रहा और दोनों टीमों के बिच टॉय होने पर सुपर ओवर खिलाया गया जिसमे अग्रवाल क्वीन ने शानदार जित दर्ज कर इस वर्ष अग्रसेन प्रीमियर लीग 2021 की महिला ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया। महिला क्रिकट प्रतियोगिता सूरज नारायण गर्ग के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
क्रिकेट प्रतियोगिताएं के लिए सतीश बंसल,अनिल बाड़मेरवाला, नितेश बिंदल, नितेश अग्रवाल, मनीष गोयल एवं अमित गोयल को संयोजक बनाया गया है।
पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता एवं पारितोषित वितरण कार्यक्रम में सुबोध जैन मुख्य अतिथि , रमेश अग्रवाल, हेमराज गोयल, एवं गोविन्द गर्ग विशिष्ट अतिथि रहेंगे। साथ ही सीताराम गोयल, शंकर बंसल, गोपाल गोयल, एस पी मित्तल, सतीश बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, अशोक पंसारी, गिरराज अग्रवाल, शैलेन्द्र बंसल, मनीष गोयल, लोकेश अग्रवाल, जय गोयल, राहुल गोयल, लोकेश चौधरी, संदीप बंसल, मनोज गर्ग, राजेंद्र मित्तल, चाँद करण अग्रवाल, अशोक गोयल, अमित श्रिया, अंजू पंसारी, अनीता गोयल, नीलू गुप्ता, पूर्वी अग्रवाल, दीपिका श्रिया सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कल के कार्यक्रम
अशोक पंसारी एवं अनुपम गोयल ने बताया की कल समाज के बंधुओं के लिए फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया जायेगा जिसमे कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर खिलाये जाने वाले फास्टर्स फिंगर्स फर्स्ट के अनुसार सवाल पूछे जायेंगे। सबसे पहले सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा।