डॉ. एस पी जिन्दल ने बताया कि आहार नली, आंत, मलद्वार, लीवर, पैनक्रियाज, तिल्ली पित्त की थैली, नली, पेट व उदर रोग आदि से पीड़ित व्यक्ति उनसे जाँच एवं उपचार संबंधी परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मोटापा कम करने, हर्निया, अपेंडिक्स, पथरी एवं पेट से संबंधित रोगों के दूरबीन से ऑपरेशन के इच्छुक भी उनसे मिलकर परामर्श लाभ ले सकते हैं।
कैंसर सर्जन डॉ़ अर्पित जैन ने बताया कि मुंह, गला, स्तन, खाने की नली व पेट आंत फेफड़े, लीवर, किडनी, प्रौस्टेट गर्भाशय, चमड़ी, मांसपेशियों आदि रोगों से पीड़ित सभी प्रकार के कैंसर रोगों की दूरबीन द्वारा जांच एवं ऑपरेशन परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
गौरतलब है कि अजमेर संभाग के एकमात्र एनएबीएच मान्यता प्राप्त मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की विजिटिंग सेवाओं के तहत ब्यावरवासियों के लिए पेट व उदर रोग तथा कैंसर रोग विशेषज्ञों की सेवाएं हर माह के पहले बुधवार को उपलब्ध कराई जा रही है। चिकित्सकों की विजिटिंग सेवाओं के दौरान कोरोना महामारी गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा।