राजस्थान में तृतीय स्थान आकर अजमेर का गौरव बढ़ाया
अजमेर 04 अक्टूबर। राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा आयोजित राजस्थान प्रान्त स्तर में श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता नारद सभागृह पाथेय भवन जयपुर में आयोजित की गई जिसमें राजस्थान के 30 जिलों के 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया राम की महिमा पर प्रस्तुति देते हुए राज्य स्तर पर आदर्श विद्या निकेतन पुष्कर रोड, की छात्रा ने प्रिया सांगवा तृतीय स्थान पर रहकर अजमेर का गौरव बढ़ाया। अदम्य शर्मा टॉप 10 में रहे व दीक्षा शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियों से आकर्षित किया।
प्रतियोगिता में प्रिया सांगवा ने अमर अक्षर की रचना ‘‘भाव सूचियां बहुत है, भाव सिर्फ राम है…’’, अदम्य शर्मा ने सूर्यकांत निराला की रचना ‘‘शक्ति पूजन के अंश होगी जय जय तुम्हारी राम…’’, दीक्षा शर्मा ने महर्षि व्यास की रामाष्टकम…’’, की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
प्रतियोगिता में 30 जिलों के 90 प्रतिभागी विभिन्न वेशभूषा में उत्साह व उमंग पूर्वक भाग लेने के लिए अपने अपने स्थानों से पहुंचे। दो चरणों में आयोजित प्रतियोगिता में से 12 प्रतिभागियों का चयन किया गया व उनमें से तीन विजेताओं का चयन किया गया जिसमें प्रथम मनस्वी पुरोहित भीलवाड़ा, द्वितीय रोहिणी पांडेया, बांसवाड़ा व तृतीय प्रिया सांगवा अजमेर एवं प्रार्थ कोटा व चौथे स्थान पर नरेन्द्र रावल व पांचवे स्थान पर हिमांग धीरज रहे। प्रांत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम को 5100/-, द्वितीय को 3100/-, तृतीय को 2100/-,चौथे व पांचवे स्थान के प्रतिभागियों को 1100/- की राशि व स्मृति शॉल पहनाकर शुभकामनाऐं व आशिर्वाद दिया। राजस्थान के 3 चयनित विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक बत्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी प्रतिभागी श्रेष्ठ है, जिन प्रतिभागियों को कोई स्थान प्राप्त नहीं हो पाया है, आने वाले समय में उन्हें इस कार्यक्रम हिस्सा बनने का जो सुअवसर प्राप्त हुआ है उससे और अन्य से उनको अलग श्रेणी में रखेगा, यह उनके जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धियां रहेगी। प्रतियोगिता के राष्ट्रीय संयोजक एवं देश के जाने माने ओज के कवि योगेन्द्र शर्मा, संस्था के महासचिव किशोर पारिक, अध्यक्ष विधायक जोगेश्वर गर्ग, संयोजक विवेकानंद शर्मा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय कवि संगम मंच के प्रत्येक जिला इकाई का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय कवि मंच के प्रदेश मंत्री रचनाकार बाल मुकुद पुरोहित ने अजमेर की प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं देकर कहा कि आने वाला समय इनके लिए नई किरण लेकर आयेगा, काव्य और साहित्य में यह नव पीढ़ी अजमेर का और भारत वर्ष का गौरव बढ़ायेगी।
अजमेर से संस्था के जिला अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी महामंत्री नरेन्द्र भारद्वाज, प्रतियोगिता के संयोजक लव गोयल, हिम्मत सिंह चौहान प्रांत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में उपस्थित रहते हुए अजमेर का प्रतिनिधित्व किया।
कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059