भारत के ज्ञात अज्ञात शहीदों को सर्व पित्र अमावस्या के अवसर पर आज राष्ट्रीय कवि संगम की राजस्थान इकाई की ओर से ब्रह्म घाट पर श्राद्ध तर्पण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम के संरक्षक वरुण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री किशोर पारीक, प्रदेश मंत्री बालमुकुंद राजपुरोहित, विवेकानंद शर्मा, राजेश खंडेलवाल, अजमेर इकाई के अध्यक्ष ललित शर्मा, महामंत्री नरेंद्र भारद्वाज उपाध्यक्ष कंवल प्रकाश, नरेन्द्र जैन सहित अनेक पदाधिकारी एवं कवि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम ब्रह्मा घाट पर पूर्ण विधि-विधान से शहीदों को जलांजलि देकर श्रद्धापूर्वक तर्पण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक बालमुकुंद पुरोहित में कहा कि जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पण किया है, देश के उन तमाम ज्ञात और अज्ञात शहीदों के प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त करने के लिए यह तर्पण का कार्यक्रम किया गया है। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी भी आयोजित की गई। काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ कवि किशोर पारीक ने बिन तर्पण के चले गए जो आओ उनको याद कर…, अंजुरी भर लेकर श्रद्धा जल ईश्वर से फरियाद करें, हवन हुए जो नाम न जिनका इतिहास के पन्नों पर, उनकी स्मृतियों को जन-जन में फिर से हम आबाद करें।
महामंत्री नरेन्द्र भारद्वाज ने अपनी प्रस्तुति देते हुए हे नमन उनको, जो इस जीत की कहानी लिख गए है…., पंक्तियों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वरिष्ठ कवि वरुण चतुर्वेदी ने भी अपने मुक्तक के माध्यम से शहीदों का गुणगान किया।
कंवल प्रकाश किशनानी
राष्ट्रीय कवि संगम
उपाध्यक्ष