श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जनसुनवाई कर पहुंचाई गई आमजन को राहत

अजमेर, दिनांक 06.10.2021। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिवस बुधवार दिनांक 06.10.2021 को प्रातः 11ः30 बजे जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में सदैव की भांति प्राप्त प्रकरणो की प्रकृति अनुसार कार्यवाही कर आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। लोहागल क्षेत्र की समस्त महिलाओं ने आज जिला प्रमुख के समक्ष प्रस्तुत हेाकर ग्राम लोहागल की कॉलोनियो में सड़क व नालियों की दुर्दषा के बारे में बताया जिसमें अवगत कराया गया कि लोहागल में सडक व नालियों का पूर्णतया अभाव है जिससे आए दिन दुर्घटनाऐं होती रहती है एवं बीमारियों का प्रकोप भी बना रहता है। प्रार्थीगण ने षिवनगर कॉलोनी में लोहागल मुख्य सड़क से गजेन्द्र सिंह जोधा के प्लॉट से होते हुए जीवन मंदिर मुख्य सड़क तक, विवेकानन्द कॉलोनी गली नं. 1 (एन) में लोहागल मुख्य सड़क से होते हुए हिम्मत सिंह जोधा (रताउ) के मकान से होते हुए जीवन मंदिर मुख्य सड़क तक, विवेकानन्द कॉलोनी गली नं. 2 में लोहागल मुख्य सड़क से (रावी मार्ट से), डॉ केसर सिंह उदावत के घर से होते हुए जीवन मंदिर मुख्य सड़क तक सड़को व नालियों का निर्माण करवाने हेतु निवेदन किया है। इस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने तत्काल कार्रवाही करते हुऐ उपर्युक्त सड़को व नालियों का निर्माण महानरेगा, पंचायत समिति, एवं जिला परिषद मद से करवाने हेतु हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियंता, निर्माण एवं कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता, नरेगा जिला परिषद, अजमेर को निर्देषित किया। प्रार्थी गुलाब सिंह निवासी ग्राम गुढा, ग्राम पंचायत कडैल तह. पुष्कर जिला अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थी के घर के सामने पड़ोस के अन्ने सिंह पुत्र देवी सिंह ने अतिक्रमण कर रखा है। प्रार्थी ने इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार पुष्कर को भी अवगत कराया परंतु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई। प्रार्थी ने घर के सामने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। इस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने विकास अधिकारी, अजमेर ग्रामीण को आवष्यक कार्यवाही करने एवं तत्काल राहत पहुचाने के निर्देष प्रदान किये। समस्त ग्रामवासी, ग्राम काकलवाड़ा ने अवगत कराया कि ग्राम काकलवाडा में ग्राम के कुछ लोगो ने ग्राम की गोचर भूमि व सार्वजनिक सवाईचक भूमि पर कब्जा किया हुआ है। प्रार्थी ने गोचर भूमि, सवाईचक भूमि, व सार्वजनिक तालाब भराई क्षेत्र से अवैध कब्जा हटवाने हेतु निवेदन किया है। इस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने जिला कलक्टर अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया है। प्रार्थीगण ग्रामवासी निमेड़ा, ग्राम पंचायत कनेईकलां, पंचायत समिति भिनाय ने अवगत कराया कि ग्राम निमेड़ा में स्थित पशु चारागाह भूमि जिसके खाता संख्या 399 रकबा लगभग 900-950 बीघा है जिस पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर लिया है। प्रार्थीगण ने पशु चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु लिखा। प्रार्थीया पूजा कुम्हार ने अवगत कराया कि ग्राम हियालिया के ग्राम हियालिया ा, ग्राम पंचायत एकलसिंहा में आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर चयन हुआ था परंतु आज दिनांक तक प्रार्थीया को नियुक्ति नहीं दी गई है। इस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को प्रकरण में जांच करवाकर प्रार्थी को राहत प्रदान करवाने हेतु निर्देषित किया। प्रार्थी ग्रामवासी रेगरो का झंूपड़ा, ताकरखेडा षिखरानी ने अवगत कराया कि इनके खेतो में इनके मकान काफी समय से बने हुए है। आवागमन के लिये उबड़ खाबड़ नाले में आना जाना पड़ता है। बारिष के मौसम में आवागमन में परेषानी का सामना करना पड़ता है। प्रार्थीगण ने मकानो का रास्ता नाले में से दिलवाने हेतु निवेदन किया है। इस प्रकरण में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा ने जिला कलक्टर अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया है। इस प्रकार प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाही कर जिला प्रमुख ने
बैठक में श्रीमती अंजना शुभम, जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक, अजमेर, डॉ. मोहित देवल, प्रभारी (दवा), चिकित्सा विभाग, अजमेर, श्रीमती आरती यादव, अति. निदेषक (कृषि), श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (नरेगा), जिला परिषद, अजमेर श्री हरीष वरनजानी, अधिषाषी अभियन्ता (निर्माण), जिला अजमेर, श्रीमती मंजु षिवनानी, सांख्यिकी निरीक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग,एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!