आज दिनांक 08.10.21 को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारत वर्षीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के तहत पूर्व नियोजित कार्यक्रम ग्राम नरवर में प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयेाजन किया गया तथा हेल्प डेस्क लगाकर प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत करीबन 300 लोगों को उनके प्रशासन गांव के संग के तहत आने वाली कानूनी सहायता दी गई एवं आने वाली बाधाओं को दूर किया गया। इसके लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर की ओर से पैनल लॉयर श्री बाबूलाल शर्मा एंव पीएलवी सुश्री योगिता गौड ने ग्राम पंचायत नरवर में आमजन को महिला सशक्तिकरण, लेाक अदालत, विधिक सहायता, पीडित प्रतिकार, समाज में फैली कुरीतियों जैसे बाल विवाह, बेमेल विवाह, मृत्यु भोज दहेज प्रथा आदि बुराईयों के संबंध में जागरूक किया तथा केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा घोषित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पैम्पलेट वितरण किये गये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री रामपाल जाट ने बताया कि नालसा के अमृत महोत्सव के तहत पेन इंडिया अवेयरनेस कैम्पेन जोर-शोर से चल रहा है। प्रतिदिन अजमेर जिले के ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों, गावों -शहरों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है एवं लोगों को जागरूक कर उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है ताकि लोग अपने अधिकारों से वंिचत न रहे।
सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
(अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीष)
अजमेर
