विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना पर आयोग ने लिया संज्ञान
अजमेर, 10 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (काॅलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 में राजनीति विज्ञान के पेपर की जांच विशेषज्ञों की कमेटी का गठन कर कराई जाएगी। राजनीति विज्ञान के प्रश्न-पत्र में एक ही गाइड से अधिक प्रश्न आने की विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच कराने का निर्णय लिया है। जांच में तथ्यों की पुष्टि होने पर आयोग द्वारा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
आयोग सचिव श्रीमती शुभम् चौधरी ने बताया कि आयोग द्वारा 22 सितम्बर, 2021 को सहायक आचार्य के 918 पदों के लिए सामान्य ज्ञान की परीक्षा तथा 23 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक 31 ऐच्छिक विषयों की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इनमें से एक विषय राजनीति विज्ञान के प्रश्न-पत्र के संबंध में विभिन्न माध्यमों से आयोग के ध्यान में लाया गया है कि प्रश्न-पत्र में 200 से अधिक प्रश्न एक ही गाइड में से आये हैं। इस पर आयोग द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया जाएगा। विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद सभी पहलुओं का अध्ययन किया जाएगा। कमेटी की जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही आयोग द्वारा परीक्षा दोबारा कराने या नहीं कराने पर विचार किया जाएगा।
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी