प्रतीकात्मक रूप से होगा रावण दहन

(आमजन की नहीं होगी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति)

अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा अजमेर द्वारा इस वर्ष विजयदषमी के शुभ अवसर रावण दहन का कार्यक्रम सांकेतिक रूप से किया जाएगा।
धड़े के डॉ विष्णु चौधरी ने बताया कि विगत एक सौ पचास वर्ष की परम्परा
को निर्वाह करते हुए घसेटी स्थित श्री रघुनाथजी के मन्दिर से भगवान
रामजी चांदी की पालकी में विराजमान होकर दो ढोल के साथ सांय 5.30
बजे घसेटी मन्दिर से रवाना होकर धड़े दूसरे निज मन्दिर श्री लक्षमणजी
की बगीची (रावण की बगीची उसरी गेट अजमेर पहुचेंगे। इस कार्यक्रम में धड़े के पदाधिकारी सहित मंदिरों के पुजारी उपस्थित रहेंगे।
धड़े के पधाधिकारी सुरेश गोयल ने बताया कि हर वर्ष पटेल मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है परन्तु वर्तमान समय में कोरोना गाइडलाइन के चलते यह कार्यक्रम सांकेतिक किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में आमजन को भागीदारी की अनुमति नहीं दी गई है। कार्यक्रम में धड़े के पदाधिकारी ही अपेक्षित रहेंगे।
मुकेश चौधरी ने बताया कि बगीची के परिसर में प्रतीकात्मक रूप से रावण के पुतले का दहन
की परम्परा का निर्वाह किया जाएगा। तत्पश्चात् आरती पूजा अर्चना पश्चात्
भगवान रामजी की पालकी पुन, घसेटी स्थित मन्दिर के लिए वापिस प्रस्थान
करेगी ।

सुरेश गोयल
9414004316

error: Content is protected !!