सिंधी समाज ने पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में अजमेर रोड मोक्ष धाम को चमन करने का बीड़ा उठाया

कमेटी का किया गठन-पालिका अध्यक्ष ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया
————————-
केकड़ी 17 अक्टूबर (पवन राठी)”अगर होंसले हो बुलंद तो मंजिल नही मुश्किल”इन पंक्तियों को केकड़ी के अजमेर रोड के सिंधी समाज ने चरितार्थ कर दिखाया।जिला अस्पताल के सामने स्थित मोक्षधाम की दयनीय एवम उपेक्षित स्थिति से उबारने और विकसित करने का बीड़ा सिंधी समाज ने उठाया और अनेक हाथ इस पुण्य कार्य हेतु उठ गए।
राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के सामने स्थित कृष्णा नगर मोक्ष धाम के विकास हेतु सिंधी समाज केकड़ी के तत्वधान में नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सिंधी समाज, केकड़ी निरंकारी मंडल केकड़ी, कर भला तो हो भला सेवा संस्थान केकड़ी, भारत विकास परिषद केकड़ी, बढ़ते कदम संस्थान, विवेकानंद सेवा संस्थान और मोक्ष धाम सेवा समिति मांजी का तिबारा और कृष्णा नगर के नागरिक उपस्थित थे पार्षद रमाकांत दाधीच ने बताया कि बैठक में उपस्थित नगर के सभी सामाजिक संगठनों के जनप्रतिनिधियों के समक्ष पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने मोक्षधाम के विकास हेतु हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मोक्ष धाम के विकास हेतु एक कमेटी का गठन किया गया । कमेटी ने मोक्षधाम के विकास हेतु जमीन में बड़े-बड़े गड्ढे को भरवा कर समतल करवाने व बैठने हेतु बरामदे का निर्माण कार्य, लकड़ी भंडार कक्ष बनवाना, गार्डन विकसित करने के अलावा बैठने के लिए सीमेंट कुर्सियां लगवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही कृष्णा नगर के हर घर से सहयोग राशि एकत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया। कमेटी ने तुरंत ही जेसीबी मंगा कर मौके पर कार्य करना शुरू कर दिया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, सिंधी समाज के सदर बलराज मेहरचंदानी, वासु कोरानी, पंकज होतचंदानी, पितांबर सेहवानी, रामचंद्र टहलानी, कर भला तो हो भला सेवा संस्थान के जुगल आछेरा, बढ़ते कदम गौशाला के रामगोपाल करोड़ीवाल, विवेकानंद सेवा संस्थान के किशन सोनी, मोक्ष धाम सेवा समिति माजी का तिबारा के सीताराम मुनिया, महेश मंत्री, पूर्व पार्षद नीरज नायक ,पूर्व पार्षद अर्जुन सिंह शक्तावत, केदार शर्मा, प्रियंक दाधीच मुकेश विजयवर्गीय सुनील पाराशर ,राजेंद्र शर्मा डाबर वाले नौरत साहू, एडवोकेट हनुमान शर्मा ,राम गोपाल डांगा, सूरज नारायण माली, महावीर माली, प्रहलाद साहू, भंवर धाकड़, राम जी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!