केकड़ी 11 नवम्बर(पवन राठी)
माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी द्वारा गोपाष्टमी पर्व पर जयपुर रोड केकड़ी गोशाला में गायों को गुड व चारा खिलाया गया । समिति की सदस्याओं ने गाय की पूजा अर्चना कर गायों को गुड बांटा तथा लापसी खिलाई गई । इस अवसर पर समिति अध्यक्ष कौशल्या गर्ग, कोषाध्यक्ष गायत्री बंसल, अलका चौकड़ीवाल, सरोज फतेहपुरिया, बीना अग्रवाल, स्वाति चौकड़ीवाल, उमा फतेहपुरिया, पूजा गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे ।
