दिल तो बच्चा है जी थीम पर उम्र 55 में देखें अपना बचपन

बाल दिवस के उपलक्ष पर एक अभिनव पहल के तहत दिल तो बच्चा है जी थीम पर रीजनल कॉलेज के सामने आनासागर चौपाटी में दोपहर 2.30 से 5 बजे यूनाइटेड अजमेर की कीर्ति पाठक और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (इन सर्विस डॉक्टर्स विंग) अजमेर के अध्यक्ष डॉ लाल थदानी और डॉ श्याम भूतड़ा अतिरिक्त अधीक्षक जेएलएन अस्पताल ने जानकारी देते हुए बताया कि डायबेटोलॉजिस्ट डॉ अनिल सांवरिया की नेतृत्व में
सुबह 7 से 8 बजे दौलत बाग और 3 से 5 बजे आनासागर चौपाटी रीजनल कॉलेज के सामने शूगर की बीमारी की रोकथाम की जानकारी और सीनियर सिटीजन की निशुल्क जांच की जाएगी । दोपहर के कार्यक्रम में लट्टू,सतोलिया, कंचे, रस्सी कूदना, टायर रेस आदि बच्चों के खुलकूद से उम्र 55 में बचपन को याद किया जाएगा ।
इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिकल सोसाइटी, साज और आवाज़ म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों के साथ मिलकर गाना गाने का भी कार्यक्रम रखा गया है । उक्त समाजोपयोगी कार्यक्रम के आयोजक मंडल में राजेश भटनागर अध्यक्ष
प्रवेश मीनावत महासचिव संस्थापक सरंक्षक : डॉ लाल थदानी संरक्षक मंडल : राज माथुर, प्रहलाद मीनावत और एडवोकेट अजीत भटनागर (विधि सलाहकार)मीडिया प्रभारी और समन्वयक विजय कुमार शर्मा अंतरराष्ट्रीय साहित्य परिषद् संस्था
राज. एसएसडी डायबिटीज अवेयरनेस सोसायटी राजस्थान मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन,
से डॉ अनिल सांवरिया, डॉ संजीव माहेश्वरी, डॉ हरबंस दुआ, डॉ अरविंद खरे डॉ सतीश शर्मा सहयोगी रहेंगे ।

राज माथुर
डॉ लाल थदानी 8005529714

error: Content is protected !!