वैष्णव बैरागी महासभा के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे

केकडी 13 नवम्बर(पवन राठी) / वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकड़ी के तत्वावधान में तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आज समारोह पूर्वक होगा।वैष्णव समाज के दिनेश वैष्णव ने बताया कि समारोह के शुभ अवसर पर आयोजित मांगलिक कार्यक्रमों में केकड़ी क्षेत्र सहित संपूर्ण राजस्थान से समाज बंधु शिरकत करेंगे सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने बताया कि विवाह सम्मेलन की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी है व बाहर से मेहमानों का आना भी प्रारंभ हो गया है। सचिव परमेश्वर वैष्णव ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के सभी कार्यक्रम कृष्णा नगर अजमेर रोड के पास न्यू गोकुल नगर स्थित वैष्णव छात्रावास संस्था भवन में सम्पन्न होंगे,वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर गोपीकृष्ण वैष्णव बोगला ब्रजकिशोर वैष्णव बघेरा सहित संपूर्ण समाज के पदाधिकारी व युवा कार्यकर्ता जोरशोर से सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं , इस अवसर पर आयोजित सम्मानं समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा होंगे तथा अध्यक्षता प्रेम दास वैष्णव भैरू खेड़ा करेंगे तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा नेता सागर शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू होंगे।

error: Content is protected !!