केकड़ी13 नवंबर (पवन राठी)
ग्राम बघेरा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ रहा है जिसके उनमें रोष व्याप्त है
गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य सरकार के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता को सभी प्रकार के चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए केकड़ी में जिला चिकित्सालय में वह बघेरा मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत कराया तथा नए चिकित्सा भवन के लिए वित्तीय स्वीकृति भी जारी करवा दी
वहीं जनता को अच्छीचिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए चिकित्सकों की नियुक्ति की लेकिन चिकित्सकों ने अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद भी नियमित रूप से अपनी सेवाएं चिकित्सालय में नहीं दे रहे हैं इसके कारण मरीजों को उपचार के लिए अन्यत्र बाहर जाना पड़ रहा है जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बघेरा सहित आसपास के करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक गांव से ग्रामीण उपचार कराने आते हैं ।
यहां रोजाना करीब 200 मरीज अपना उपचार करवाने आते हैं।
जिन्हें एक मेल नर्स व एक स्टाफ नर्स देखते हैं स्थिति जब अधिक विकट होती है जब कार्य समय में प्रसव के लिए प्रसूता आ जाती है तो सारा भार मेल नर्स ऊपर आ जाता है। ड्रेसिंग से लेकर इंजेक्शन लगाना मरीजों को देखना दवाई देना यह सब कार्य उन्हें करना पड़ता है। स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को काफी परेशानी होती है ।वर्तमान में यहां 3 पद डॉक्टर एक पद मेल नर्स एक पद स्टाफ नर्स एक पद एल .वी .एक पद ए .एन .एम एक पद लैब टेक्नीशियन एक पद अकाउंटेंट एक पद वार्ड बॉय एक पद स्वीपर का है लेकिन तीन डॉक्टर होने के बाद भी एक भी डॉक्टर नियमित रूप से यहां उपस्थित नहीं रहता है जबकि चिकित्सालय में रोजाना की ओपीडी 200 है वही एक माह में 40 प्रसव होते हैं तथा 130 मरीज प्रतिमाह भर्ती होकर अपना उपचार करवाते हैं ।ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को एक पत्र प्रेषित कर मांग की है। कि कार्य चिकित्सकों को नियमित रूप से चिकित्सालय में सेवाएं देने के लिए प्रतिबंधित करावे जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को परेशानी से निजात मिल सके
