आरएएस प्री,2021 :- राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी की फाइनल उत्तर कुंजी

अजमेर, 22 नवम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा,2021 की फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग द्वारा आरएएस प्री परीक्षा-2021 का आयोजन दिनांक 27.10.2021 को किया गया था। परीक्षा आयोजन के पश्चात् दिनांक 3.11.2021 को आयोग द्वारा मॉडल उत्तर कुंजी जारी की गई थी। अभ्यर्थियों सेे दिनांक 8.11.2021 से 10.11.2021 तक की अवधि में मॉडल उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई थी। निर्धारित अवधि में मॉडल उत्तर कुंजी पर प्राप्त ऑनलाइन आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कराए जाने के उपरांत आयोग द्वारा आरएएस प्री परीक्षा,2021 का परिणाम दिनांक 19.11.2021 को जारी किया गया था।

अंकतालिका भी वेबसाइट पर उपलब्ध
आयोग द्वारा आरएएस प्री परीक्षा, 2021 की अंकतालिका भी आयोग की वेबसाइट पर सोमवार को उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपने रोल नंबर व जन्म दिनांक का इन्द्राज कर उक्त परीक्षा की अंकतालिका डाउनलोड कर प्राप्तांक देख सकते हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी

error: Content is protected !!