नियमित व्यायाम से हड्डी रोग से बचा जा सकता हैं -डॉक्टर अरुण परतानी

लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम रुकमणी बिड़ला होस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष मीटिंग रखी गई जिसमें जोड़ प्रत्यारोपण व आर्थोस्कोपी विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण परतानी ने हड्डी रोग से बचने एवम जो व्यक्ति इस रोग से पीड़ित है को आवश्यक जानकारी दी डॉक्टर परतानी ने बताया कि आजकल घुटने के रोग की समस्या बढ़ गई हैं व इस रोग का इलाज जटिल नही रहा हैं व बहुत आसानी से इसका इलाज संभव हो गया हैं
इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने सभी क्लब सदस्यो,श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर,प्रभात क्लब अजमेर के सदस्यो एवम आगंतुक अतिथिगणों की ओर से रुकमणी बिड़ला होस्पिटल टीम जिसमे डॉक्टर अरुण परतानी,मार्केटिंग मैनेजर विकास शर्मा व श्री सुमित पाराशर का माल्यार्पण कर स्वागत किया
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि इस अवसर पर जो भी व्यक्ति इस रोग से समाधान की जानकारी चाह रहा था व उन्होंने अपनी रिपोर्ट व एक्सरे दिखाए को डॉक्टर ने देखकर उचित परामर्श दिया
मंच का संचालन क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी ने किया
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

error: Content is protected !!