कुएं में तैरता मिला वृद्धा का शव

कुए से शव निकालते लोग
केकड़ी 2 दिसंबर(पवन राठी)कादेड़ा रोड स्थित एक कुएं में 65 वर्षीय वृद्धा का शव मिलने से सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलने पर सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय मय जाप्ता घटना स्थल पर पंहुचे और शव को कुएं से निकलवा कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल पंहुचाया।
प्रारंभिक जांच में वृद्धा की पहचान काली देवी 65 वर्षीय पत्नी मोहनलाल नायक के रूप में हुई है।वृद्धा मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई गई है। पूर्व में भी वह कई बार घर से निकल चुकी है।मंगलवार को भी वह घर से निकली और देर शाम तक वापस नही लौटी तो परिजनों द्वारा सभी जगह तलाश की परंतु वह नही मिली।बुधवार सुवह कुए में शव तैरता देख लोगो ने पुलिस को सूचित किया। केकड़ी सिटी पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वृद्धा के शव का पुलिस ने पोस्ट मार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

error: Content is protected !!