राज. महाविद्यालय में अनेक गतिविधियां हुई सम्पन्न

केकड़ी3 दिसम्बर(पवन राठी)
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, योजना मंच एवं मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने छात्रों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व विषय पर बताते हुए कहा कि मतदान का महत्व हम लोगों को पता होना चाहिए क्योंकि मतदान ही हमें सही प्रतिनिधि के चयन का मौका देता है। लोकतंत्र में मतदान एक महापर्व की तरह होता है जिसमें सभी मतदाता अपने अनमोल मत का दान कर देश के लिए प्रतिनिधि का चयन करते हैं। हमारे द्वारा किया गया मतदान देश का भविष्य निर्धारित करता है इसलिए हमें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष सुनील वर्मा ने सही मत द्वारा सही व स्थिर सरकार के चयन में युवाओं की भूमिका पर उपस्थित छात्र-छात्राओं से सार्थक वार्ता की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी मतदान एवं देश भक्ति पर कविता, भाषण, गायन आदि प्रस्तुत किए । भारतीय लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर विचार लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। “18 वर्ष की आयु के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें” की अपील के साथ छात्र छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनीता रायसिंघानी व धन्यवाद शिखा माथुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चेतन लाल रेगर ,मान सिंह कनौजिया ने भी सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!