राजकीय महाविद्यालय में मनाया मानवाधिकार दिवस

केकडी 10 दिसम्बर(पवन राठी)
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में मतदाता साक्षरता क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं योजना मंच के संयुक्त तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस का आयोजन प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भौतिक विज्ञान सह आचार्य अनिल गुप्ता ने मानवाधिकार विषय पर अपना उद्बोधन गुजरात के कवि नरसी मेहता के भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए” से आरंभ किया। उन्होंने बाल श्रम को गलत बताते हुए बाल अधिकारों की चर्चा की। उन्होंने भारत की महान महिलाओं गार्गी, लोपामुद्रा, दुर्गावती, पन्नाधाय,रानी लक्ष्मीबाई के उदाहरण देते हुए महिला अधिकारों पर भी विस्तार से चर्चा की। डॉ गुप्ता ने भारतीय संस्कृति में समाहित मानवाधिकारों का भी जिक्र किया। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने मानव चरित्र में “जियो और जीने दो” की संकल्पना के आधार पर समस्त अधिकारों जैसे- राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक ,धार्मिक पर विस्तार से चर्चा की एवं मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए लोकतंत्र की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष सुनील वर्मा ने ई एल सी के चारों घटकों की जानकारी दी। इस अवसर पर मानव अधिकारों के संरक्षण में लोकतंत्र की भूमिका विषय पर पत्र वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 9 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डॉ अनीता रायसिंघानी ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रियंका कुमावत प्रथम, नीतू साहू द्वितीय व अंकित जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार के अंतर्गत विष्णु कुमारी लोधा, गोवर्धन कुमावत को भी पुरस्कृत किया गया। एक सप्ताह तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में कोलाज निर्माण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील वर्मा एवं धन्यवाद शिखा माथुर ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!