रेलवे द्वारा सर्दियों की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा हैै।
1.. 09737/09738, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर स्पेशल
गाडी संख्या 09737, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेल सेवा दिनांक 26.12.21 व 02.01.22, रविवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 01.00 बजे हैदराबाद पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09738, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 28.12.21 व 04.01.22, मंगलवार को हैदराबाद से 15.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इस गाड़ी का संचालन वाया अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, भोपाल, अकोला, नान्देड, निजामाबाद, सिकन्दराबाद होकर किया जाएगा।
2. 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल
गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.12.21 व 05.01.22, बुधवार को जयपुर से 08.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.12.21 व 06.01.22, गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.00 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इस गाड़ी का संचालन वाया अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली होते हुए किया जाएगा।
3. 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल
गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.12.21 व 02.01.22, रविवार को अजमेर से 06.35 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.12.21 व 03.010.22, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.10 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इस गाड़ी का संचालन वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली होते हुए किया जाएगा।
4. 09619/09620, अजमेर-वास्को-द-गामा-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल
गाडी संख्या 09619, अजमेर-वास्को-द-गामा सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.12.21 व 01.01.22, शनिवार को अजमेर से 09.00 बजे रवाना होकर रविवार को 21.45 बजे वास्को-द-गामा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09620, वास्को-द-गामा-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.12.21 व 03.01.22, सोमवार को वास्को-द-गामा से 09.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 20.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी।इस गाड़ी का संचालन वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, सूरत, पनवेल, रत्नागिरी, मडगांव होते हुए किया जाएगा ।
*मावली-मारवाड जं. -मावली स्पेशल रेलसेवा कुंआथल स्टेशन पर होगा ठहराव*
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मावली-मारवाड जं.-मावली स्पेशल रेलसेवा को दिनांक 16.12.21 से कुंआथल स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
गाडी संख्या 09696, मावली-मारवाड़ जं. स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.12.21 से कुंआथल स्टेशन पर 10.37 बजे आगमन व 10.38 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 09695, मारवाड जं.-मावली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.12.21 से कुंआथल स्टेशन पर 15.34 बजे आगमन व 15.35 बजे प्रस्थान करेगी।
*नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मण्डल पर रूपोंद-झलवारा रेलखण्ड के मध्य तीसरी लाईन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवाऐं रद्द रहेगीः-
रद्द रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 20971, उदयपुर-शालीमार रेलसेवा दिनांक 18.12.21 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 20972, शालीमार-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 19.12.21 को रद्द रहेगी।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर