अजमेर 12 जनवरी। ताराचंद हुंदलदास खानचन्दनानी सेवा संस्थान् अजमेर द्वारा निर्मित श्रीअमरापुर सेवाघर वृद्धाआश्रम की एक आवश्यक बैठक अमलोक खानचंदानी की अध्यक्षता व एनआरआई महेश तेजवानी की उपस्थिति मेें आयोजित की गई, जिसमे राज्य सरकार की नई गाइड लाईन के अनुसार लोकार्पण 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक अलग-अलग समय पर आंगतुकों को निमंत्रित किया गया है। जिससे कोरोना की गाईड लाईन की पालना की जा सके।
लोकार्पण कार्यक्रम में आमंत्रित संतगण
संस्था के महामंत्री हरी चंन्दनानी ने बताया कि समारोह में श्री अमरापुर दरबार के संत मंडली, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजयनगर के महंत स्वरूपदास, बालकधाम आश्रम किशनगढ़ के महंत श्यामदास, श्री शान्तानंद उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमान राम, बंसतराम दरबार के स्वामी राजूराम, संत कंवरराम कॉलोनी, अजमेर के स्वामी ईश्वरदास, निर्मलधाम झूला मोहल्ला अजमेर के स्वामी आत्मदास, श्री राम विश्वधाम अजय नगर, अजमेर के स्वामी अर्जनदास, जतोई दरबार नगीना बाग के फतनदास, साई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी के कर-कमलों द्वारा उद्घाटन किया जाऐगा।
लोकार्पण को व्यवस्था कमेटी
जानकारी देते हुए कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि लोकार्पण को सफल बनाने के लिए व्यवस्था कमेटियां बनाई गई है जिसमें पूजा संबंधित समिति संतोष शर्मा, ब्रिजेश गौड़, मंचीय व्यवस्था समिति, दिनेश मुरजानी, गिरधर तेजवानी, हरी चन्दनानी, पंजीकरण समिति रमेश टिलवानी, प्रेम केवलरमानी, मेहमानों का स्वागत मोती तेजवानी, जीडी वरिदानी, रमेश मेघानी, शंकर बदलानी, ओम प्रकाश, भोजन समिति ललित लौंगानी, राजू टिलवानी, हरीराम कोडवानी को जिम्मेदारी दी गई है।
कंवल प्रकाश किशनानी
9829070059