अजमेर, राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सेंट विल्फर्ड ग्रुप ऑफ कॉलेज अजमेर के द्वारा करोना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इस उपलक्ष्य में कॉलेज के आस पास के गांवों में कॉलेज के विद्यार्थियों की अलग अलग टीम बनाकर भेजी गई जहाँ कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कम संख्या में, मास्क का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों के द्वारा ग्रामीण अंचल में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा लोगों को मास्क का उपयोग करने, कोरोना बचाव हेतु वेक्सिन लगवाने तथा अपने आस पास के अन्य लोगों को भी इस हेतु जागरूक करने का संदेश दिया गया । गेगल, गगवाना, उटडा, चंडियावास, रीको एरिया सहित आस पास के गांवों में विल्फ्रेड कॉलेज के विद्यार्थियों ने जाकर लोगों को जागरूक किया। रैली के पश्चात् स्वामी विवेकानंद पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे अजमेर कॉलेज के कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा और जयपुर विल्फर्ड कॉलेज के कोर्डिनेटर अलोक शर्मा द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी को शुरू किया गया। विकास शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को विवेकानंद से सीख लेने और कार्य के प्रति वफादार होने की बात कही गयी। अलोक शर्मा द्वारा एक लघु कहानी से उदाहरण देते हुए युवाओ से उत्साही रहने व ऐसा कर समाज और देश को पुनः विश्व गुरु बनाने की बात की गयी। कॉलेज के मार्केटिंग इंचार्ज ललित खत्री और कप्यूटर विज्ञानं संकाय के रोहित अवस्थी द्वारा भी विद्यार्थियों को खुद पर विश्वास कर आगे बड़ने की सीख दी गयी। रैली का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन संकाय की विभगाध्यक्षा मीनाक्षी कश्यप की अगुवाई में किया गया। सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के मानद सचिव डॉ. केशव बढ़ाया द्वारा युवा दिवस की सभी को बधाई दी गई और विवेकानंद जी के प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ते रहने का सन्देश दिया। संगोष्ठी का संचालन फाइनल ईयर के विद्यार्थी अभिजीत और उनकी टीम के द्वारा किया गया। इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों सहित गौरव गौरव फुलवारी, भूपेंद्र रावत, जयोम कुमावत, विक्रम रावत, चेतन कुमार, अतुल जांगिड़, शैतान सिंह सहित अलग अलग संकायों के प्रभारी और व्याख्याता मौजूद रहे।
