आज दिनांक 12 जनवरी 2022 – नगर निगम अजमेर वार्ड 50 पार्षद नरेष सत्यावना द्वारा माननीय जिला कलेक्टर व अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त महोदय को ए.डी.ए. के रेवन्यु का विकास कार्य के नाम से दुरूपयोग करने बाबत् पत्र सौपा गया।
यह जानकारी देते हुए पार्षद जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि वार्ड 50 में राजा साईकिल से लेकर मेयो कॉलेज मुख्य द्वार तक डामर की सड़क के किनारे ब्लॉक लगे हुऐ थे जो कि बिल्कुल सही हालत में थे जिसका करीब पॉच वर्षो तक कुछ भी नहीं बिगड़ना था। ए.डी.ए के अधिकारियों द्वारा ठेकेदारो को फायदा पहंुचाने एवं स्वयं की जेब गरम करने की नियत से पूर्व के दुरूस्त सही ब्लोको को बेवजह हटवाकर पुनः नये ब्लॉक लगाये जा रहे है और दुरस्त सही ब्लॉको को उखाड़कर खुर्द-बुर्द कर दूसरो क्षेत्रों में लगाकर दो गुना मुनाफा कमाया जा रहा है जिससे ए.डी.ए के रेवन्यु को तो नुकसान हो रहा है अपितु ए.डी.ए के द्वारा जो वार्ड ए.डी. ए. के अत्नर्गत आते है उसमें तो विकास करने से अपना पल्ला झाड़ लेते है जबकि पार्षदो द्वारा कितनी मर्तबा क्षेत्र में विकास कराने के लिए कह-कह कर गला सुख गया हैै लेकिन ए.डी.ए के अधिकारियों के जूं तक नहीं रेंगती है। इसी के चलते आज उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जॉंच करानेे उक्त अधिकारियों व ठेकेदारो के खिलाफ उचित कार्यवाही करने हेतु माननीय जिला कलेक्टर व माननीय आयुक्त महोदय अजमेर विकास प्राधिकरण को पत्र सौपा गया।
(नरेष सत्यावना)
पार्षद एवं जनसेवक
मो. 7023305967