विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 207 रक्तवीरो ने किया अपने रक्त का दान

नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन व लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती एवम युवा दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
—————————————————
नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन कारखाना समूह एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा दिनांक 12.01.2022 को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती/युवा दिवस के अवसर पर युवा महोत्सव के तहत प्रातः 09-00 बजे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन युथ विंग एंव लाॅयन्स क्लब अजमेर आस्था के सहयोग से आरम्भ किया गया जिसका उद्घाटन
नाॅर्थ.वे.रे.ए.यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश माथुर के द्वारा किया गया ।रक्तदान शुरू होते ही कारखाना के सभी युवा कर्मचारियों ने स्वेच्छा एवम उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपने रक्त का दान किया
कार्यक्रम संयोजक क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी एवं निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि मित्तल चिकित्सालय व रिसर्च सेन्टर, त्रिवेणी ब्लड बैंक एवं विद्यापति ब्लड बैंक अजमेर की कुशल टीम ने 207 यूनिट रक्त का संग्रह किया
एम्प्लाइज यूनियन के शाखा सचिव जगदीश सिंह ने बताया कि इस अवसर पर कर्मचारियों के रक्त गुप की तथा स्वास्थ्य जाॅच अनुभवी चिकित्सको द्वारा की गयी
इससे पूर्व स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन यूनियन के महामंत्री कामरेड़ मुकेश माथुर द्वारा किया गया एवं मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबन्धक श्री अशोक कुमार अबरोल ने रक्तदान दाताओ का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी कुशल क्षेम पूछी
इस अवसर पर श्री डी बालाजी उप मुख्य याॅत्रिक अभियन्ता लोको, श्री रामावतार यादव उप मुख्य यांत्रिक अभि.(वक्र्स), श्री आर.के.सरोया उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, लाॅयस क्लब अजमेर आस्था से अध्यक्ष लाॅयन निलेश अग्रवाल,सचिव लाॅयन विष्णुप्रकाश पारीक,समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, शिविर संयोजक लाॅयन अतुल पाटनी, लायन पदम चन्द जैन,पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा,लायन मुकेश ठाडा ,मण्डल मंत्री श्री अरुण जी गुप्ता, सहायक महामंत्री एवं सचिव लोको शाखा अजमेर श्री जगदीश सिंह,मण्डल अध्यक्ष श्री मोहन चेलानी, सचिव कैरिज कारखाना श्री गजानन्द मावर ,कैरिज शाखा अध्यक्ष श्री महेन्द्र गोदारा , सचिव विद्युुत कारखाना श्री कमलेश शर्मा,विद्युत शाखा अध्यक्ष श्री बाबूलाल के साथ साथ सभी यूनियन के पदाधिकारी एंव राज किशोर शर्मा, प्रवीण नम्बीयार, संजय सोनवाल, नवीन वर्मा, महेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, भारतेन्दु, सुभाष डोई, विजेन्द्र महावर, गौरव मिश्रा, देवांष, बिजेन्द्र, षिव प्रसाद, कमल कुमार, आर एस चर्तुवेदी, पी के माथुर, अनिल कुलश्रेष्ठ, विक्की चितौड़िया, पुष्पेन्द्र कुमार चैधरी, थाॅमस टोपो, जय प्रकाष, रमनीत, मनोज चैधरी, राम लखन मीना, देवकरण माली, हेमंत कुमार, अनिल गौड, संजय गुप्ता, ज्योतिष कुमार, मोहन लाल मीना, प्रकाश गुडे, विजय बैष्णव, ओम राज मीना, विनोद कांतिवाल, कुमारी लक्ष्मी, श्रीमति उषा जैन, श्रीमती श्वेता हैरिस, श्री लोकेन्द्र कुमार, रेखा जार्ज, साबिया, इत्यादि उपस्थित रहे एवं रक्तदान करने एंव कराने मे सहयोग किया।

error: Content is protected !!