राजस्थान सरकार की लचर कानून व्यवस्था की पोल खुली

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने अलवर मे मूक-बधिर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के बाद पुलिया पर फेंकने की घटना ने ना सिर्फ राजस्थान को शर्मसार किया है, बल्कि राजस्थान सरकार की लचर कानून व्यवस्था की पोल भी खोल दी है,हमारा राजस्थान शांत था पर गहलोत सरकार ने उसे अशांत बना दिया। कभी बलात्कार, कभी हत्या, कभी डकैती, कभी लूट प्रतिदिन की आम घटनाएं हो गयी है पर जो अलवर में एक मूक बधिर बेटी के साथ हुआ वो गहलोत सरकार पर तमाचा है। गहलोत जी 3 वर्षाे में अब तक राज्य को पूर्ण गृहमंत्री नही दे पाए जो उनकी विफलताओं को उजागर करता है, अलवर की बेटी के अपराधियों का अबतक पकड़ा नही जाना पूरे राजस्थान को शर्मशार करता है। भाजपा और हम सब मिलकर इस गूंगी बहरी और अंधी सरकार को से जगाने का प्रयास करेगी और हमारी अलवर की बेटी, बहन समेत प्रदेश की उन सभी बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेंगे, हम आज उस बेटी के लिए इस गूंगी, बहरी और अंधी गहलोत सरकार से इंसाफ मांगते है,राजस्थान में बेटियां आए दिन दरिंदों की हवस का शिकार हो रही है लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. राजस्थान में सरकार शून्य हो गई है
हाड़ा ने कहा कि बड़े शर्म की बात है, जब राजस्थान की एक बेटी से दरिंदगी हो रही थी तब प्रियंका गांधी राजस्थान में ही एक पांच सितारा होटल में अपना जन्मदिन मना रही थी।
झूठी संवेदनशीलता के ढोंग से बाहर निकल कर क्या इस घटना पर मुंह खोलेंगी प्रियंका गांधी?

error: Content is protected !!