कोरोना का महा विस्फोट, 85 संक्रमित मिले

केकड़ी 18 जनवरी (पवन राठी)कोरोना का विस्तार बेखोफ जारी है।आज मंगलवार को एक साथ 85 नए पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया।इनमे से भी 14 अजमेर रोड स्थित गर्ल्स कॉलेज में पाए गए है।
पी एम ओ गणपत राज पुरी ने बताया कि बजरंग कॉलोनी 1 कल्याण कॉलोनी 4 जिला अस्पताल 5 गोकुल नगर 1 कादेड़ा रोड 1 जयपुर रोड 2 भट्टा कॉलोनी 1 सापनदा रोड 4 पुरानी केकड़ी 1 विनायक नगर 1 रीको एरिया 1 अजमेर रोड 1 icici बैंक 1 बड़ा गुवाड़ा 2 पुलिस थाना 1 ब्यावर रोड 1 मंगल विहार कॉलोनी 1
बोहरा कॉलोनी 2 सूरज पोल गेट 1 खाती मोहल्ला 2 कोर्ट कैंपस 1 एम एल दी गर्ल्स कॉलेज 14 संक्रमित पाए गए है।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में सांपला 2 लसाडिया 2 मालियों की ढाणी 1 कांटी खुर्द 1 कादेड़ा 1 जूनिया 2 कनोज 1 सरवाड़ क्षेत्र फतेहगढ़ 3 समेलिया 1 हिंगोनिया 1 हरपुरा 1 चाँदमा 1 सावर क्षेत्र में चोसला कॉलोनी 1 सूरजपोल गेट 1 पंचमुखी मार्बल 1 शिव कृपा मार्बल 1 न्यू कॉलोनी 1 रामपुरी 1 सांसी बस्ती 1 कोली मोहल्ला 1 संक्रमित मिले है।
डॉ पुरी ने बताया कि नए पाए गए सभी संक्रमितों को होम आइसो लेट कर दिया गया है और उनकी कांटेक्ट
हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!