अजमेर के गर्व की बात है कि अजमेर का बेटा श्रीधर चंदन गूगल का सीनियर ग्रुप इंजीनियर के पद पर पहुंचा है। अजमेर के सिचाई विभाग से अभियंता व राजपत्रित अधिकारी हरी चन्दनानी का सुपुत्र अमेरिका में गूगल कंपनी में 3.3 करोड़ के सालाना पैकेज पर नियुक्ति पाई है।
ज्ञातव्तय श्रीधर चंदन र्बी.इ. कम्प्यूटर पूना से पढ़ाई कर मास्टर डिग्री अमेरिका की वर्जीनिया टेक युनिवसिर्टी में पढ़ने के बाद पिछले विगत सात वर्ष से ब्लूमबर्ग टेक्नोलोजी में इंजीनियर के रूप में अपनी सेवाऐं दे रहे थे अब गूगल कंपनी ने उन्हें अपनी कंपनी में नई तकनिकों को जोड़ने के लिए नियुक्ति दी है।
इस अवसर पर सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी सिंधु सभा के राष्ट्रीय महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थानी, फार्मा कंपनी के संचालक दिनेश मुरजानी, वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी ने सहित कई संस्थाओं ने श्रीधर चंदन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कंवल प्रकाश किशनानी
9829070059