जरूरतमंदों की सहायता के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभाए – यादव

अजमेर ! नगर निगम अजमेर के आयुक्त देवेंद्र कुमार यादव ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं अहम भूमिका निभाएं !
आयुक्त यादव आज आदर्श नगर में जवाहर फाउंडेशन एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीब तबके की सहायता से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है !
नगर निगम अजमेर के आयुक्त देवेंद्र कुमार ने सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा करने पर जमकर सराहना की ।
कार्यक्रम के संयोजक महेश चौहान ने बताया कि कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए आज आदर्श नगर में नगर निगम अजमेर के आयुक्त देवेंद्र कुमार यादव स्वास्थ्य अधिकारी रुपाराम चौधरी जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल मनोनीत पार्षद सुनीता चौहान के नेतृत्व में निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को स्वेटर वितरित किए गए !
इस अवसर पर अजमेर देहात जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष जय शंकर चौधरी ओबीसी विभाग के संयोजक मामराज सेन नवीन कच्छावा हेमराज सिसोदिया मनीष सेन छोटू सिंह रावत राजेश सांखला सेवाराम चौहान रामअवतार यादव चेतन गुलशन सिंह जिगर चौहान आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जरूरतमंदों को 100 स्वेटर वितरित किए।

error: Content is protected !!