सच्चाई की जीत, कलेक्टर ने दिया स्वेदनशीलता का परिचय- मीना त्यागी

मीना त्यागी
अजमेर के झलकारी नगर में रहने वाली उर्मिला देवी जिनका परिवार गत 47 वर्ष से यहां निवास कर रहा हैं परंतु 1 सप्ताह पूर्व ADA द्वारा बिना किसी पूर्व नोटिस के सर्दी एवं भयंकर बरसात में महिला व उसके 3 महीने के बच्चे को घर से बेघर कर दिया था, जिसका आम आदमी पार्टी अजमेर ने विरोध जताया था और कलेक्टर के कार्यालय के बाहर महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक के नेतृत्व में धरना देकर कर रोष व्याप्त किया गया था।
उस वक्त ADA के अधिकारी ने भगवानगंज स्थित B.S.U.P मे महिला को क्वाटर दिखाकर मय पट्टे के साथ देना का सभी मीडिया और समाज के लोगों के सामने देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी कुछ दिन पूर्व ADA द्वारा 7 दिन यानि 20/1/22 तक वापस घर खाली करने का नोटिस दिया था जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी द्वारा ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत गहरवार के नेतृत्व में कलेक्टर से मिल कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई, कलेक्टर महोदय ने पूरी जानकारी लेने के बाद शाम को पुनः कार्यालय बुलाया और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आश्वासन दिया कि जब तक महिला के रहने की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक घर खाली नहीं कराया जाएगा।
आज ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत गहरवार, महिला शक्ति जिला अध्यक्ष पूनम मेहरा, जिला सह कोषाध्यक्ष राजेश नायक, ज़िला उपाध्यक्ष टेम्पो टैक्सी ड्राइवर यूनियन दीपक कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला सचिव ऋषिदत्त शर्मा, प्रीतम, हेमनंदिनी, शकुंतला डाबरा, खुशाल चित्तौड़िया व कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, जिला अजमेर

error: Content is protected !!