पशुपालकों का दल भ्रमण हेतु रवाना

केकड़ी 20 जनवरी(पवन राठी)नेशनल स्टॉक लाइव योजना के तहत गुरुवार को 30 पशुपालकों का दल भ्रमण हेतु रवाना हुवा।इस दल को वरिस्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र चौहान डॉ अशोक सुवालका-व सूर्य प्रकाश नेहरा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।यह दल केकड़ी गौशाला केकड़ी-सुरभी गौशाला पुष्कर कृषि अनुसंधान केंद्र तबीजी सरस डेयरी अजमेर का भ्रमण करके पशुपालन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसका उपयोग अपने पशुपालन में करेंगे।भारत मे किसानों की आजीविका कृषि के बाद पशुपालन पर निर्भर करती है।सरकार द्वारा भी विभिन्न योजनाएं चलाकर उनके माध्यम से किसानों की आजीविका ने वृद्धि के निरंतर प्रयास कर रही है।इनमे पशुधन मिशन के तहत बकरी और भेड़ पालन को बढ़ावा देकर किसानों को आर्थिक दृष्टि से सशक्त करने के प्रयास किये जा रहे है।योजनाओं में किसानों को सब्सिडी भी दी जाती है और कम ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध करवाए जाते है।इस अवसर पर यशराज सेनी-राम सिंह चौधरी मनोज कुमार वैष्णव शंकर लाल कहार शंकर लाल धाकड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे।दल में 15 पशुपालक केकड़ी एवम 15 सरवाड़ से सम्मिलित किये गए है।

error: Content is protected !!