कुछ अंतराल में दोगुना हुए कोरोना पॉजिटिव

दो सूचियां हुई जारी दोनो में 26-26 पॉजिटिव
——————–
केकड़ी 20 जनवरी(पवन राठी)पी एम ओ जिला अस्पताल केकड़ी द्वारा जारी प्रथम सूची में घटियाली सावर व कादेड़ा अस्पताल क्षेत्रो से 26 पॉजिटिव थे कुछ देर बाद ही पी एम ओ ने दूसरी सूची जारी की जिसमे PHC हिंगोनिया से 02 CHCसांपला से 06 CHC सरवाड़ से 08 CHC फतेहगढ़ से 10 संक्रमित यानी कुल 26 संक्रमितों का उल्लेख है।
कुछ अंतराल में ही संक्रमितों की संख्या दो गुनी हो जाना दर्शा रहा है कि कोरोना ग्रामीण क्षेत्रो में बहुत तेजी से फेल रहा है।
डॉ पुरी ने बताया कि सभी को होम आइसोलेट कर दिया है।अब उनके संपर्क में आये लोगो के सेम्पल्स की जांच करवाई जाएगी।
होम आइसोलेट किये गए सभी मरीजो को डोर to डोर दवा एवम परामर्श निरंतर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

error: Content is protected !!