गणतंत्र दिवस पर शिक्षक देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

केकड़ी 21 जनवरी(पवन राठी)
कोरोनोकाल में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता नहीं होगी और शिक्षक ही कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके तहत उपखंड अधिकारी केकड़ी के निर्देशानुसार आज राजकीय उच्च माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन ने की व अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत व प्रधानाचार्य राबाउमावि केकड़ी भगवानी मीणा उपस्थित थे ।
निर्णायक मंडल में प्रधानाचार्य कणोंज श्री बृजकिशोर शर्मा, प्रधानाचार्य देवगांव भंवर लाल जाट व प्रधानाचार्य बघेरा हेमन पाठक भी उपस्थित थे । इस पूर्वाभ्यास में केकड़ी केकड़ी शहर के 9 राजकीय व निजी विद्यालयों ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिनमें से श्रेष्ठ प्रस्तुतियों को 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में उपखंड स्तरीय समारोह में दी अपनी प्रस्तुति रखने का अवसर दिया जाएगा।
पूर्वाभ्यास में आर्य अम्बे एकेडमी , सुधासागर उमावि , एम एल डी विद्यालय, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, कृष्णानगर केकड़ी, राउमावि केकड़ी व राबाउमावि केकड़ी आदि विद्यालयों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में व्याख्याता बिहारी दान चारण, रामधन कुम्हार ने विशेष सहयोग दिया।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक रामधन जाट ने किया।

error: Content is protected !!