शत प्रतिशत मतदान से होगा व्यवस्थाओं में सुधार-पंचोली

केकड़ी 25 जनवरी *पवन राठी*
शत प्रतिशत मतदान से ही देश की व्यवस्थाओं में सुधार संभव हो सकता है ये उदगार उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने व्यक्त किये।पंचोली पंचायत समिति सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।पंचोली ने कहा कि प्रत्येक 18 वर्षायु के नागरिक को अपना फोटो पहचान पत्र बनवाना चाहिए और मतदान के अपने अमूल्य अधिकार का उपयोग मतदान को उत्सव मानकर उसमे भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर तहसीलदार राहुल पारीक व विकास अधिकारी मधुसूदन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अतिथियों ने भावी मतदाताओ को मतदान करने की तथा शपथ दिलवाई और बैज लगा उनका अभिनंदन किया गया। समारोह में सर्वश्रेष्ठ बी एल ओ सिकंदर मंसूरी सांवरलाल प्रहलाद खारोल गिलूराम माली भुराराम धोबी व रामलाल मीणा
सुपरवाइजर हंसराज मीणा घीसा लाल चौधरी व ओम प्रकाश चौधरी ई एल सी गतिविधियों के लिए डॉ नीता चौहान एवम रमेश चंद गुर्जर धनराज राठी भीमसेन रमेश माली रोहित कुमावत अशोक कुमार वैभव गोलियां व मोतीलाल कहार को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर नव पंजीकृत मतदाता बूथ लेवल अधिकारीगण सहित अनेक गण मान्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!