अजमेर, 01 फरवरी। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 9 स्थित कांच फैक्ट्री से गांधी चैक तक सी.सी. सडक व वार्ड 8 गंज शिव मंदिर से कराची भवन कमला बावडी रोड तथा लल्लू हलवाई से कमला बावडी तक सी.सी. सडक के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। करीब 54 लाख रूपए की लागत से इन दो सड़कों के निर्माण कार्य के लिए देवनानी की अभिशंसा पर विधायक विधानसभा बजट घोषणा की शहरी सडक योजना के तहत स्वीकृति दी गई है।
देवनानी ने बताया कि इन क्षेत्रों में सड़कें लम्बे समय से क्षतिग्रस्त होने से बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। देवनानी का दो स्थानों पर क्षेत्रीय नागरिकों स्वागत किया। सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने पर नागरिकों ने उनका आभार जताया।
देवनानी ने वार्ड 9 में कांच फैक्ट्री से गांधी चैक तक 0.50 कि.मी. नाॅन पेचबल सड़क व वार्ड 8 में गंज शिव मंदिर से कराची भवन कमला बावडी रोड तथा लल्लू हलवाई से कमला बावडी तक 0.40 कि.मी. सड़क बनेगी। इस मौके पर पार्षद अंजली ढन्जा, सुभाष जाटव, राजू साहू, अशोक मुद्गल, दिनेश ढन्जा, धर्मपाल जाटव, अनिल नरवाल, संजय जैदिया, भारत सरवटे, मुकुल साहू,, विजय साहू, अंकुर सोनी आदि मौजूद रहे।
