राजस्थान के अजमेर में राजकीय विधि महाविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को महाविद्यालय परिसर और सड़कों पर महाविद्यालय की चारदिवारी निर्माण के लिए भीख मांग कर अनोखा प्रदर्शन किया गया।
गौरतलब है कि महाविद्यालय परिसर की चारदीवारी का निर्माण नहीं हुआ है व सीमा ज्ञान भी नही हुआ है और इससे पहले भी एबीवीपी ने कई ज्ञापन दिए हैं इसके बावजूद प्रशासन ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। इससे सभी विद्यार्थियों में आक्रोश है। बुधवार को राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर के बाहर एबीवीपी कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों की ओर से कटोरा लेकर भीख मांगी गई और उन्होंने कटाक्ष के रूप में राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर के बाहर भीख मांग कर विद्यार्थियों और लोगों से पैसा इकट्ठा किया।
एबीवीपी इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि आज एबीवीपी इकाई ने सड़कों पर उतर भीख मांग कर राज्य सरकार को भीख मे फंड देने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार को सिस्टम को चलाने के लिए पैसो की आवश्यकता है, इसका ध्यान में रखते हुए सरकार को सहयोग करने के लिए इस पैसे को अब सरकार को भेजेंगे ताकि विद्यार्थियों के दर्द को समझते हुए सरकार चारदिवारी का निर्माण करें और सीमाज्ञान करवाया जाए। हमने आज महाविद्यालय परिसर में *राज्य सरकार को भीख दो* के माध्यम से पैसा एकत्रित किया है। राज्य सरकार यदि हठधर्मिता त्यागकर जल्द से जल्द चारदीवारी निर्माण की मंजूरी नहीं देगी तो मजबूरन छात्रों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सिंह चौहान, कविता सैनी, मनोरमा गोरा, प्रदीप कुमार, राजेंद्र कालस, विशेष शर्मा, अमित पुरोहित, प्रियंका चौरसिया, जयेश चौरसिया, शीलू मीणा हीरालाल मीणा, गौतम सूर्या, राहुल सिंह इत्यादि एबीवीपी कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे।