दिनांक 2 फरवरी 2022: अजमेर: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउण्डेशन के सहयोग से अजमेर को बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी एवं बाल तस्करी से मुक्त कराने हेतु “एन्शोरिंग एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन” परियोजना की शुरूआत की गई।
परियोजना का उद्घाटन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामपाल जाट, संस्था मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौशिक एवं निदेशक राकेश कुमार कौशिक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री रामपाल जाट ने उपस्थित स्टाफ को बाल यौन शोषण, पोक्सो एक्ट, पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न सेवाओं व योजनाओं की जानकारी दी। सेवा निवृत्त वरिष्ठ आर.ए.स. सुरेश सिंधि एवं आर्यभट्ट निदेशक अमित शास्त्री ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए स्टाफ को बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया।
निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने परियोजना से जुड़ी टीम को स्वैच्छिक व सामाजिक कार्य की उत्पत्ति, आवश्यकता एवं महत्व के बारे में बताते हुए बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के परिपेक्ष में गैर सरकारी संगठन की भूमिका के बारे में बताते हुए सरकारी एवं गैर सरकारी तन्त्र की कार्यप्रणाली एवं अन्तर को समझाया। रिपोर्टिंग एवं डोक्यूमेन्टेशन ऑफिसर श्रेया शर्मा ने संस्था की समस्त गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति ने किया।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो.9829140992