प्रधानमंत्री द्वारा बजट को सरल भाषा में समझाया गया

आज दिनांक 2 फरवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने केंद्र सरकार के आठवें बजट पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना व बजट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा बजट को सरल भाषा में समझाया गया व इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया

तत्पश्चात भाजपा शहर व देहात द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा के नेतृत्व में स्वामी कंपलेक्स चौराह पर रीट परीक्षा में हुई धांधली व जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के नेतृत्व में रिट का विरोध करने वाले युवाओं पर हुये लाठीचार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया गया

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा ने कहा कि राजस्थान अशोक गहलोत सरकार का यह तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं करेगा, रीट धांधली का विरोध कर रहे युवाओं पर लाठी चार्ज करके गहलोत ने अपनी ब्रोखलाहट का परिचय दिया है, लोकतंत्र में अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन करना न्याय उचित है और जयपुर में भी युवा शांतिपूर्वक इस भ्रष्टाचारी सरकार को उसके रेट धांधली से अवगत करवा रही थी

उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि रीट पेपर लीक सरकार की देखरेख में हुआ है और इसमें मंत्री भी लिप्त है. ऐसे में एसओजी (SOG) की जांच आगे नहीं बढ़ पाएगी, ऐसे में सीबीआई से जांच कराने की आवश्यकता है, देवनानी ने कहा कि इस मामले में राजीव स्टडीसर्किल से जुड़े अध्यापक व संरक्षक मंत्रियों की लिप्तता भी सामने आ रही है,जिसके चलते शिक्षा संकुल से पेपर आउट हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक इस पूरी धांधली प्रखंड का खुलासा नहीं होता है, जब तक भारतीय जनता पार्टी चैन से नहीं बैठेगी

दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि रीट धांधली के माध्यम से इस कांग्रेस ने लाखों युवाओं के सपनों को कुचलने का काम किया है जिसे राजस्थान का युवा कभी माफ नहीं करेगा, इसकी सजा प्रदेश का युवा इस कांग्रेस को जरूर देगा

आज इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, धर्मेश जैन आनंद सिंह राजावत,पुखराज पहाड़िया, कंवल प्रकाश किशनानी,महेन्द्र पाटनी,अशोक रावत,मोहन लालवानी,,रजनीश चौहान,राजेश शर्मा, बलराम शर्मा,हेमन्त सांखला,विक्रम सिंह, राजेश घाटे, महेन्द्र ,आतिश माथुर,हेमन्त सुनारीवाल,रचित कच्छावा, करतार चौधरी,अर्जुन नलिया,विक्रम तम्बोली,मुकेश खिंची, धर्मेन्द्र शर्मा,संजय खंडेलवाल, अंजना शेखवात,राहुल जैसवाल, सीमा गोस्वामी,संजय चौहान,शक्ति सिंह रावत, आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!