केकड़ी 9 फरवरी(पवन राठी)उपखंड के ग्राम देवलिया खुर्द से धोलाई वाया कनोज देवगांव सड़क जो पी एम जी वाई योजना में सांसद कोटे से स्वीकृत राशि से बनाई गई थी उद्घाटन से पहले ही टूट गयी है।भारतीय जनता पार्टी ब्राह्मणी माता मंडल बघेरा अध्यक्ष सत्यनारायण गुजर ने सांसद भागीरथ चौधरी को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।
पत्र में बताया गया है कि उक्त सड़क का अभी उद्घाटन भी नही हुवा है उससे पहले ही सड़क टूट चुकी है।पत्र में लिखा गया है कि उक्त सड़क के निर्माण कार्य मे घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया जिससे उद्घाटन से पहले ही सड़क टूट गयी है।सड़क निर्माण कार्य मे सड़क के किनारे बनाने में भी पूरी उदासीनता बरती गई है। अतः उक्त सड़क के निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है।