23 मार्च से 10 अप्रेल तक आयोजित होगा आठवां चेटीचण्ड महोत्सव

पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर 9 फरवरी- पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में आठवें चेटीचण्ड 2022 के पावन पर्व के अवसर पर कोर कमेटी की बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने की।
महासचिव महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के सहयोग से महात्सव का शुभारंभ शहीद हेमू कालाणी जयंती 23 मार्च 2022 से सिन्धी भाषा मान्यता दिवस 10 अप्रेल 2022 पर समापन होगा। कोर कमेटी में चर्चा कर तय किया गया कि जतोई दरबार नगीना बाग में ईष्टदेव झूलेलाल की विशाल मूर्ति के समक्ष संतो के आर्शीवाद से धर्मध्वजा फहराकर प्रारम्भ किया जायेगा। पखवाडे में राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालना कर किया जायेगा।
मार्गदर्शक गिरधर तेजवाणी ने बताया कि पखवाडे में अलग अलग कॉलोनियों व सामाजिक संगठनों की ओर धार्मिक आयोजन करने, चेटीचण्ड जुलूस के स्वागत सत्कार के अलावा युवाओं व मातृशक्ति के लिए भाषा व संस्कृति जुडाव के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
बैठक में हरी चन्दनाणी, प्रकाश जेठरा, जी.डी. वृंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी, शंकर बदलाणी, जयप्रकाश मंघाणी, महेश टेकचंदाणी, ओमप्रकाश हीरानंदाणी सहित प्रमुख सेवादार उपस्थित थे।
(महेन्द्र कुमार तीर्थाणी)
मो.9414705705

error: Content is protected !!