तीन मंजिला भवन गिरा

मृतक आमीन के पिता ने मकान मालिक के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
——————————————-
निर्माण कार्य मे सुरक्षा माप दंडो की अनदेखी सहित घटिया निर्माण सामग्री उपयोग का लगाया आरोप

=======================
केकड़ी 9 फरवरी (पवन राठी) कस्बे में अजमेर कोटा मुख्य मार्ग पर 4 फरवरी को एक तीन मंजिला भवन धमाके के साथ गिर जाने से आमीन खिलजी की मलबे में दबने से मौत हो गई थी और 11 अन्य घायल हो गए थे।
मृतक आमीन के पिता अब्दुल सलाम ने आज मकान मालिक मुन्ना मंसूरी निवासी मेहरू कलां हाल निवासी खाई गढ़ पुरानी केकड़ी के विरुद्ध सिटी पुलिस थाना केकड़ी में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।सिटी पुलिस केकड़ी ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया गया है कि मुन्ना मंसूरी की अजमेर रोड पर स्टील फेब्रिकेशन की दुकान थी आमीन वंही वेल्डिंग का कार्य करता था।उक्त दुकान की तीसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था जिसमे सुरक्षा मानदंडों को भवन मालिक मुन्ना द्वारा नजर अंदाज करते हुए कार्य करवाया जा रहा था साथ ही घटिया सामग्री का उपयोग भी किया जा रहा था जिसका सभी द्वारा विरोध किया गया और आमीन द्वारा भी विरोध किया गया तो उसको काम से हटाने की धमकी दी गई।किसी की भी वात पर ध्यान दिए बिना ही मुन्ना ने निर्माण कार्य जारी रखा परिणाम स्वरूप तेज धमाके के साथ भवन जमीदोज हो गया था ।मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि यह हादसा मुन्ना मंसूरी की लापरवाही के कारण हुवा है।
सिटी पुलिस थाने की कार्यवाहक थानाधिकारी उप निरीक्षक पारुल यादव ने बताया कि आमीन के पिता अब्दुल सलाम की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!