अजमेर ! आज वार्ड 62 भोपो का बाड़ा शिव मंदिर अजमेर में कोविड-19 विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल की अगुवाई मे आयोजित किया गया जिसमें 15+ 18+ 45+ आयुवर्ग के लिए प्रथम एंव द्बितीय डोज एवं “फ्रन्टलाईन वर्कर” 60+ आयुवर्ग के लिए टीकाकरण शिविर मे बूस्टर डोज लगाई गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल,सिस्टर गीता केरोल,दीपक खोरवाल,प्रदीप कच्छावा,कुशाल मेघवंशी,सचिन सैनी,मोहित चौहान,गुरुचरण सैनी,ईशिता,गुलाब नबी आदि ने अपनी सेवाएं दी