केकड़ी 9 फरवरी (पवन राठी) राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ ने वेतन विसंगतियों सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण बाबत मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है।ब्लॉक अध्यक्ष रमेश माली ने बताया कि अल्प वेतन भोगी आई टी कार्मिकों की वेतन विसंगतियों सहित अन्य मांगों के बारे में अनेको बार ध्यानाकर्षण के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से सभी कार्मिकों में भारी रोष व्याप्त है।माली ने मांग की है कि आगामी बजट में आई टी कार्मिकों की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए।इस अवसर पर कमलेन्द्र सिंह राठौड़ निविका सेठी राहुल पारीक जितेंद्र कुमार जैन ओमप्रकाश गुजर कुलदीप सिंह हर्षित पारीक शंकर लाल मीणा सविता बाहेती सहित अनेक कार्मिक उपस्थित थे।
