राज्य स्तर पर 3, संभाग स्तर पर सात तथा जिला स्तर पर 10 प्रविष्टियां चयनित
अजमेर 10 फरवरी/ राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार एवं नवाचार के तहत राजस्थान के समस्त अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों के लिए आयोजित सर्वश्रेष्ठ निर्णय प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता के लिये राज्य भर से 32 प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जिसमें राज्य स्तर पर 7, संभाग स्तर पर 10 तथा जिला स्तर पर 15 प्रविष्टियां को मूल्यांकन में शामिल किया गया।
राजस्व मंडल निबंधक डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि प्रविष्टियों के मूल्यांकन के लिए राजस्व मंडल स्तर पर गठित मूल्यांकन समिति में मंडल सदस्य चैथी राम मीणा को अध्यक्ष जबकि हरिशंकर गोयल व गणेश कुमार व रवि डांगी को बतौर सदस्य शामिल किया गया। इन प्रविष्टियों के मूल्यांकन के पश्चात राज्य स्तर पर तत्कालीन संभागीय आयुक्त कोटा कैलाश चंद मीणा, तत्कालीन अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर एलएन मंत्री तथा तत्कालीन राजस्व अपील अधिकारी नागौर श्रीमती कमला अलारिया की प्रविष्टि चयनित हुई।
इसी प्रकार संभाग स्तर पर चयनित प्रविष्टियों में अजमेर संभाग के लिए तत्कालीन जिला कलेक्टर नागौर डा. जितेंद्र कुमार सोनी, भरतपुर संभाग के लिए तत्कालीन जिला कलेक्टर करौली सिद्धार्थ सिहाग, बीकानेर संभाग के लिए तत्कालीन जिला कलेक्टर बीकानेर नमित मेहता, जयपुर संभाग के लिए तत्कालीन जिला कलेक्टर झुंझुनूॅं यूडी खान, जोधपुर संभाग के लिए तत्कालीन जिला कलक्टर सिरोही भगवती प्रसाद, उदयपुर संभाग के लिए तत्कालीन जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन चित्तौड़गढ़ रतन कुमार की प्रविष्टि का चयन किया गया।
डाॅ. यादव ने बताया कि जिला स्तर पर चयनित प्रविष्टियों में अलवर जिले से उपखंड अधिकारी राजगढ़ केशव कुमार मीणा, भीलवाड़ा जिले से उपखंड अधिकारी रायपुर सुंदरलाल बंबोड़ा, बूंदी जिले से उपखंड अधिकारी नैनवा श्योराम, चित्तौड़गढ़ जिले से तत्कालीन सहायक कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी भूपालसागर सुखाराम पिंडेल, दौसा जिले से सहायक कलेक्टर दौसा सुश्री मनीषा, जयपुर जिले से सहायक कलेक्टर जयपुर प्रथम अरशदीप बरार, झुंझुनूॅं जिले से तत्कालीन उपखंड अधिकारी झुंझुनूॅं राजपाल यादव, नागौर जिले से तत्कालीन सहायक कलेक्टर मुख्यालय रामजस बिश्नोई, सवाई माधोपुर जिले से उप जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट गंगापुर अनिल कुमार चैधरी तथा गंगानगर जिले से उपखंड अधिकारी एवं पदेन सहायक कलेक्टर गंगानगर उम्मेद सिंह रतनू के निर्णय को सर्वश्रेष्ठ निर्णय के रूप में चयनित किया गया है।
————-
नव पदोन्नत 55 तहसीलदारों के पदस्थापन आदेश जारी
अजमेर 10 फरवरी/ राजस्व मंडल की ओर से विभिन्न संवर्ग से नव पदोन्नत 55 तहसीलदारों के पदस्थापन आदेश जारी किए गए हैं।
राजस्व मंडल निबंधक डाॅ. मोहन लाल यादव ने बताया कि नायब तहसीलदार से तहसीलदार बने 40 तथा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से तहसीलदार बने 15 अधिकारियों के पदस्थापन आदेश जारी किए गए हैं। इनमें भंवर लाल मीणा को बावड़ी ओम प्रकाश को श्रीडूंगरगढ़ हरेंद्र मंूड रुपनगढ़ संदीप कुमार नागौर रणजीत सिंह बिट्टू कुंभलगढ़ कैलाश इनानिया देसूरी दिनेश कुमार साहू आबू रोड सुनीता सांखला गांगड़तलाई प्रवीण कुमार चैधरी रोहट शिव सिंह शेखावत चित्तौड़गढ़ बृजेश कुमार सिंह रूपबास धर्मेंद्र जांदू बुहाना लालाराम खेरवाड़ा गोपाल लाल बागीदौरा प्रभात स्वरूप चैमू राम सिंह मीणा दूनी देवा लाल भील आमेट मयूर शर्मा सागवाड़ा सत्यनारायण बूंदी मंगलाराम कोटड़ा प्रभु लाल बड़ी सादड़ी शंभू दयाल मित्तल सुनेल बसंत कुमार फुलिया कलां रामकुमार नोहर सत्यनारायण नरवरिया गंगरार धीरजमल सज्जनगढ़ गुणवंत लाल माली गनोड़ा मोहन लाल रेगर घाटोल मधुसूदन जोशी को दोवड़ा तहसीलदार के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इसी प्रकार चुन्नीलाल को देवस्थान विभाग उदयपुर जगदीश प्रसाद को सहायक भू प्रबंध अधिकारी सीकर दिग्विजय सिंह शेखावत को भूमि अवाप्ति अधिकारी निर्माण विभाग जयपुर अवनी गोदारा जयपुर विकास प्राधिकरण मोनिका शर्मा सहायक भूप्रबंध अधिकारी अलवर निधि कोठारी संभागीय आयुक्त कार्यालय उदयपुर मोनालिसा पीटीएस जोधपुर राजेंद्र कुमार मीणा भू अभिलेख सवाई माधोपुर शिवजीराम बावरी भूमि अवाप्ति अधिकारी पीडब्ल्यूडी नागौर वीरेंद्र सिंह शेखावत संभागीय आयुक्त कार्यालय बीकानेर मदनसिंह भू अभिलेख भरतपुर शिमला मीणा निर्वाचन भरतपुर वंदना बाकोलिया राजस्व मंडल अजमेर नीरू सिंह जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर कीर्ति भारद्वाज भू अभिलेख जयपुर ताराचंद मीणा नगर विकास न्यास गंगानगर सवाई लाल भू अभिलेख डूंगरपुर महिपाल कलाल प्रधानाध्यापक पीटीएस उदयपुर राजेंद्र प्रसाद गोयल भू अभिलेख करौली कन्हैया लाल धाकड़ भू अभिलेख चित्तौड़गढ़ ओम प्रकाश दाधीच भू अभिलेख जोधपुर ललित जैसवानी पीटीएस कोटा अजय श्री सहायक भू प्रबंध अधिकारी अलवर प्रकाश चंद लोढ़ा भू अभिलेख उदयपुर लोकेन्द्र मीणा नगरनिगम जयपुर दीपक सांखला व मोहम्मद नासिर बैग मिर्जा को तहसीलदार राजस्व मंडल अजमेर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
