रक्तदान शिविर 20 को

केकड़ी 10 फरवरी (पवन राठी)रीजनल थैलीसीमिया सोसाइटी द्वारा 20 फरवरी को थैलीसीमिया से पीड़ितों की सहायतार्थ रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
महामंत्री ईश्वर पारवानी ने बताया कि उक्त शिविर पटेल मैदान स्थित एम एल डी संस्थान में किया जाएगा।समय सुबह 11 बजे से 5 बजे तक रहेगा।
शिविर में संग्रहित रक्त का उपयोग थैलीसीमिया से पीड़ित 248 बच्चो के रक्त संचरण हेतु किया जाएगा।
शिविर की तैयारियों में गब्बर सिंधी भंवर लाल चौधरी चंद्र प्रकाश दुबे अनिरुद्ध दुबे छीतरमल रामधन गुर्जर रविन्द्र करवानीगणेश प्रजापति कुमारी तरन्नुम सहयोग कर रहे है।

error: Content is protected !!