विश्वविद्यालय कुलपति को एबीवीपी की ओर से ज्ञापन

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लॉ कॉलेज इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा जल्द से जल्द पीएचडी प्रवेश परीक्षा करवाने, राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों के खेल भत्ते मे बढ़ोतरी करने और खेल मैदान विकसित कर अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि आज कुलपति महोदय को एबीवीपी ने विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी परीक्षा करवाने, विश्वविद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों को दिए जाने वाले खेल भत्ते की राशि को बढ़ाने और विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे राष्ट्रीय खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यास के लिए भी भत्ता देने
साथ ही विश्वविद्यालय के खेल मैदानों की मरम्मत करवाई जाने की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिससे खिलाड़ी अपना अभ्यास कम खर्च में कर सकें और भविष्य में होने वाले राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मैडल ला पाए। विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द हमारी मांगों को संज्ञान में लेकर शीघ्र कार्यवाही नहीं करते हैं तो मजबूरन विद्यार्थी परिषद उग्र आन्दोलन करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
गौरतलब है कि गत कई वर्षों से महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा नहीं हो पाई है जिससे अजमेर संभाग के विद्यार्थियों को पीएचडी के लिए बाहर जाना पड़ रहा है और राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को खेल भत्ता कम मिल रहा है जो कि बहुत समय पहले निर्धारित किया गया था वर्तमान समय में वह राशि पर्याप्त नहीं है और विश्वविद्यालय परिसर के खेल मैदानों की स्थिति रखरखाव व मरम्मत के अभाव के कारण खराब हो रखी है।
इस अवसर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सिंह चौहान, ताइक्वांडो राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णकांत शर्मा, बंटी गुर्जर, जयेश चौरसिया, सुरेश मेघवाल आदि एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!