केकड़ी 10 फरवरी (पवन राठी) महिला एवम बालविकास से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपनी मांगों के समर्थन में उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर अपनी मांगों का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को सौंपा।
प्रदर्शन में महिला कार्मिक जोरदार नारे लगा रही थी हमे भीख नही अधिकार चाहिए-वर्तमान व भविष्य सुरक्षित चाहिए।
ये सभी कार्मिक गण महिला अधिकारिता विभाग में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका साथिन आदि थी।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजुलता सुवालका ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग में कार्यरत सभी महिलाएं देश के नोनिहलो को पोषित एवम शिक्षित कर भावी कर्णधारों की फौज तैयार कर रही है परंतु कड़ी मेहनत और समर्पण भावना से दी जा रही सेवाओ के बाद भी सभीका ना वर्तमान सुरक्षित है और ना ही भविष्य। पूर्व में आंगन बॉडी कार्यकरताओ को नियमित करने बेहतर मानदेय देने एक मुश्त भत्ता देने का आश्वासन दिया गया था परंतु कोई कार्यवाही आज तक नही की गई जिससे सभी महिला कार्मिक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है।
सुवालका ने कहा कि सभी महिला कार्मिक भीख नही अपना अधिकार मांग रही है।सरकार को पहल करके तत्तकाल उचित कार्यवाही करनी चाहिए अन्यथा राज्य भर में आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर सरोज चौहान आशा मेघवंशी मिथिलेश कंवर संध्या चौहान पिंकी सीमा शर्मा अनिता मंडोवरा सुलोचना वैष्णव कंवरी राठौड़ माया टेलर शांति खारोल सहित अनेक महिला कार्मिक उपस्थित थी।
