14 फरवरी से शुरू होंगे ओपन बोर्ड व्यक्तिगत संपर्क शिविर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल सत्र 2021-22 में 10वीं व 12वीं कक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए लगने वाले व्यक्तिगत परामर्श शिविर अब 14 फरवरी से शुरू होंगे । ओपन बोर्ड प्रभारी शिव प्रकाश मीणा ने बताया कि स्थानी संदर्भ केंद्र क्रमांक 01053 राउमावि केकड़ी पर व्यक्तिगत संपर्क शिविर का आयोजन प्रातः 10:30 से सांय 4:30 बजे तक किया जाएगा ।बोर्ड की ओर से जारी आदेशों के अनुसार यह शिविर 28 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे । गौरतलब है कि प्रतिवर्ष स्टेट ओपन स्कूल से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की जानकारी, परीक्षा पैटर्न व विषय वार प्रशिक्षण के लिए कक्षाओं का आयोजन किया जाता है, किन्ही कारणों से पढ़ाई बीच में छोड़ चुके विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण करने के लिए इन पीसीपी कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई के साथ वापस जुड़ पाते हैं । उल्लेखनीय है कि गत सत्र से बोर्ड मात्र ₹30 परीक्षा शुल्क में बेटियों को पढ़ाई करवा रहा है ।

*प्रायोगिक कक्षाओं का भी होगा आयोजन*
स्टेट ओपन बोर्ड की ओर से हर साल स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के दौरान इन शिविरों का आयोजन किया जाता है ,परंतु पिछले साल आवेदन देरी से शुरू होने और इस माह तक अंतिम तिथि की वजह से हैं इन शिविरों का आयोजन नहीं किया जा सका है । शिविरों में विभिन्न विषयों की सैद्धांतिक व प्रायोगिक कक्षाएं लगाई जाती है, इन विषयों में हिंदी अंग्रेजी ,पंजाबी ,डाटा एंट्री, चित्रकला ,गृह विज्ञान, भौतिक ,गणित, रसायन, जीव विज्ञान, पर्यावरण, इतिहास आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं ।

*एक कक्ष में बैठेंगे 50 प्रतिशत विद्यार्थी*
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की ओर से निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि कोरोना के चलते प्रत्येक संदर्भ केंद्र पर लगने वाले पीसीपी शिविर में कक्ष की क्षमता के हिसाब से केवल 50% विद्यार्थियों को ही बैठाया जाएगा, साथ ही परीक्षार्थी को कोरोना प्रोटोकॉल ओर गाइडलाइन की पूर्ण पालना करनी अनिवार्य होगी ।
आर एस ओ एस की ओर से सत्र 2021-22 के पीसीपी शिविर 14 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे, इन शिविरों के तहत लगने वाली कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति व अनुशासन के आधार पर 50 -50 फ़ीसदी सत्रांक दिए जाते हैं, जिन्हें अंतिम परीक्षा परिणाम में जोड़ा जाता है ।

error: Content is protected !!