हुंडई मोटर इंडिया द्वारा आयोजित डिजिटल डीलर कांफ्रेंस में शिवम् हुंडई को आज पुरे भारत वर्ष में बेस्ट परफ़ॉर्मर इन कस्टमर एक्सपीरियंस का ख़िताब मिला ।
हुंडई मोटर इंडिया ने आज दिनांक ११-०२-२०२२ डिजिटल डीलर कांफ्रेंस का आयोजन किया था । इस कांफ्रेंस की शुरुआत हुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री Unsoo KIM ने की। इस कांफ्रेंस में हुंडई मोटर इंडिया की और से डायरेक्टर श्री तरुण गर्ग, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री D H Park , तपन घोष ,श्री पुन्नईवानाम और भारत के सारे हुंडई डीलर प्रिंसिपल उपस्थित रहे। इस सम्मेलन का एजेंडा CY21 की सफलता का जश्न मनाना और CY’22 के लिए रणनीतियों को साझा करना था। कांफ्रेंस के दौरान सर्वोत्तम डीलर्स अवार्ड दिया गया, बड़े हर्ष की बात है की सेरेमनी के दौरान श्री Unsoo KIM ने शिवम् हुंडई के डीलर प्रिंसिपल श्री दिनेश गोयल और श्रीमती प्रिय गोयल को सम्मानित करते हुए शिवम् हुंडई अजमेर को पुरे भारत वर्ष में नंबर 1 बेस्ट परफ़ॉर्मर कस्टमर एक्सपीरियंस का ख़िताब दिया गया I ये अवार्ड शिवम् हुंडई को वर्ष २०२१ में जनवरी से दिसंबर तक सर्वोत्तम कस्टमर एक्सपीरियंस और कस्टमर संतुस्टी के लिए प्रदान किया गया। राजस्थान के कुछ ही डीलर्स को इस सम्मलेन में सन्मान नीला जिसमे अजमेर के शिवम् हुंडई को सन्मानित किया गया । शिवम् हुंडई को हुंडई राजस्थान के रीजनल सेल्स हेड श्री रजत गोयल और रीजनल सर्विस हेड श्री विवेक सिंह ने भी बधाई दी और साथ ही शिवम् हुंडई की नयी ब्रांच ज्ञान विहार खुलने की भी शुभकामनाये दी I शिवम् हुंडई का पुरे भारत वर्ष में सन्मान होना अजमेर शहर के लिए गर्व की बात है
